इको क्लब के प्रभारियों की जिला स्तरीय कार्यशाला District level workshop of in-charge of Eco Club


सीहोर /स्थानीय, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 सीहोर, मैं आज जिला स्तरीय इको क्लब प्रभारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में उपस्थित इको क्लब जिला नोडल अधिकारी, श्री आरआर उईके ने कार्यशाला में उपस्थित इको क्लब प्रभारियों से वर्ष भर की कार्य योजना की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समन्वयक प्राचार्य श्री आरके बांगरे ने की।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला समन्वयक एनजीसी, श्री शिखर चंद जैन ने कार्यशाला में इको क्लब योजना की समस्त जानकारियां प्रस्तुत की। इको क्लब के जिला मास्टर ट्रेनर डॉक्टर देवेंद्र साहू ने इको क्लब के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता, पर्यावरणीय शिक्षा, पर्यावरणीय प्रबंधन , गतिविधियां, पर्यावरणीय चेतना कार्यक्रम, पर्यावरणीय साहित्य व दस्तावेजों का संग्रहण,  अन्य  सहित कचरा प्रबंधन , जल प्रबंधन ,ऊर्जा प्रबंधन ,जैव विविधता संरक्षण एवं सुरक्षा गतिविधि पर अपनी बात रखी।
कार्यशाला में एपको से प्राप्त मार्गदर्शिका पुस्तिका ,वर्ष भर के दिवसों के आयोजनों का कैलेंडर, एवं आओ सीखें और कदम उठाएं जल मितव्ययी बने पुस्तकों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अलग-अलग विकास खंडों के इको क्लब प्रभारियों ने नवाचारी कार्यों की प्रस्तुति दी।
जिला समन्वयक प्राचार्य श्री रविंद्र कुमार बांगरे ने अपने अध्यक्षीय

उदबोदन में कहा कि आप सभी को क्लब प्रभारी पर्यावरण के दूध के रूप में बच्चों के माध्यम से पर्यावरण के संरक्षण में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट इछावर के व्याख्याता श्री प्रवीण पालीवाल, प्राचार्य श्री ए के सोनी, उत्कृष्ट विद्यालय बुधनी के वरिष्ठ व्याख्याता श्री बलराम साहू ,  एवं सीहोर जिले के पांचों विकासखंड इछावर, आष्टा, नसरुल्लागंज, बुधनी, और सीहोर के इको क्लब प्रभारी कार्यशाला में उपस्थित रहे।

भवदीय-डॉक्टर देवेंद्र साहू
मोबाइल नंबर :- 9826758576

टिप्पणियाँ