मतदाता दिवस पर राज्यपाल के कर कमलों से पुरस्कृत होंगे अंबर शर्मा Amber Sharma to be rewarded with Governor's Lotus like hand on Voters' Day
सीहोर /स्थानीय, 10 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी 2020) राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह , पुरानी विधानसभा मिंटो हाल में प्रदेश के माननीय कैबिनेट मंत्री गण, शीर्षस्थ अधिकारियों, शिक्षाविदों, एवं समाजसेवीयो की उपस्थिति में संपन्न होगा। जिसके मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल महोदय श्री लालजी टंडन के कर कमलों से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 सीहोर, के छात्र अंबर शर्मा को पुरस्कृत करेंगे।छात्र अंबर शर्मा ने राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता जिसका शीर्षक "ऑनलाइन वोटिंग एक बेहतर विकल्प है," के विपक्ष में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
राज्य स्तर कि यह प्रतियोगिता भोपाल में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल में दिनांक 20.01.2020 को आयोजित की गई थी। जिसमें मध्य प्रदेश के समस्त जिलों से चयनित प्रतिभागी उपस्थित होकर कार्यक्रम में प्रतिस्पर्धा की थी। पुरस्कार वितरण समारोह, कल दिनांक 25 जनवरी 2020, अर्थात मतदाता दिवस पर महामहिम राज्यपाल महोदय के मुख्य आतिथ्य में होगा।
अंबर शर्मा की उपलब्धि पर, जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी. सिंह बिसेन, जिला समन्वयक प्राचार्य, रविंद्र कुमार बांगरे, आवासीय खेलकूद संस्था के प्राचार्य, आलोक शर्मा, रमसा अधिकारी आर.आर. उईके, एच. एस. निमजे, संतोष सोनी,डॉ. देवेंद्र साहू, ईश्वर सिंह सिेनोरिया, दिनेश मेवाड़ा, निर्मल निगोदिया, जितेंद्र शर्मा, डॉ. राजेंद्र देशमुख, डॉ. दीपक बिसोरिया सहित समस्त उत्कृष्ट विद्यालय परिवार ने शुभामनाएं, बधाई दी है।
भवदीय डॉ. देवेन्द्र साहू
मोबाइल No.9826758576
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछना हो तो नीचे दिए गए comment box मैं लिखें।