परीक्षा के तनाव से बचने के तरीके सिखाएं Teach you how to avoid exam stress



सीहोर/ स्थानीय, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 सीहोर में आज राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (एम आई एम एच आर) सीहोर के माध्यम से, छात्र छात्राओं को परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से बचने के तरीके, जीवनशैली, एवं पढ़ाई के तरीके सिखाएं गए।
जिला समन्वयक प्राचार्य श्री आरके बांगरे, ने बताया कि यह संस्था दिव्यागजन सशक्ति करण विभाग, सामाजिक न्याय  अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत, मानसिक रूप से बीमार लोगों के पुनर्वास व्यवस्था करना,मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास क्षेत्र में क्षमता विकास तथा मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास के लिए नीति बनाना और अनुसंधान को बढ़ावा देना है। 
डॉक्टर देवेंद्र साहू ने बताया कि यह संस्था मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए प्रभावशाली मॉडल तथा प्रोटोकॉल सुझाने वाली संस्था है।
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान की प्रोफेसर श्रीमती प्रगति पांडे और मनोवैज्ञानिक श्री सुशोभित यादव ने विभिन्न गतिविधियो के माध्यम से छात्र छात्राओं को परीक्षा के भय से मुक्त होने की टिप्स बताई, तथा हमारी जीवन शैली कैसी हो इस पर व्याख्यान दिया और छात्र छात्राओं से पढ़ाई के तरीके पर चर्चा की और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों की समस्याओं को सुझाया।
कार्यक्रम में डॉक्टर राजाराम परमार, डॉक्टर देवेंद्र साहू, डॉक्टर राजेंद्र देशमुख और विज्ञान शिक्षिका श्रीमती प्रीति पवैया सहित विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

भवदीय- डॉक्टर देवेंद्र साहू
मोबाइल नंबर 9826758576

Newspaper Cutting :-



टिप्पणियाँ