श्री सोनी को स्वच्छता एवं पर्यावरण सम्मान- 2020, से नवाजा गया Shri Soni was awarded the Cleanliness and Environment Award - 2020


सीहोर /स्थानीय, स्वच्छता एवं पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर समर्पित, प्रभावी एवं गहन कार्य करने वाले प्रकृति प्रेमियों एवं स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान समारोह- 2020, का भव्य आयोजन , होटल मैरियट,इंदौर में किया गया, जिसमें, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 सीहोर के व्याख्याता श्री संतोष सोनी को स्वच्छता एवं पर्यावरण अवार्ड - 2020 ,से नवाजा गया।
श्री सोनी को, मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट एवं पर्यावरण मंत्री माननीय सज्जन सिंह वर्मा और माननीय प्रियव्रत सिंह, कैबिनेट एवं ऊर्जा मंत्री द्वारा पर्यावरण एवं स्वच्छता का अवार्ड- 2020 से सम्मानित किया गया ।
इंदौर के इस भव्य समारोह में , माननीय श्री गोविंद गोयल , कोषाध्यक्ष, मध्य प्रदेश सरकार, माननीय श्री अरुण एस भटनागर, डायरेक्टर जनरल, आईआईए सटी, आईआईपी, आईआईएमआर, माननीय श्री श्री द्वांत  जोशी, संस्थापक, कौटिल्य एकेडमी इंदौर, की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
श्री सोनी अपने वृक्ष अपना पर्यावरण के तहत पर्यावरण एवं संरक्षण के लिए सतत कार्य कर रहे हैं। श्री सोनी शिक्षक होने के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी है।
उनकी इस उपलब्धि पर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस पी एस विसेन, जिला समन्वयक प्राचार्य श्री रविंद्र कुमार बांगरे, रमसा अधिकारी श्री आरआर उईके, एचएन निंमजे, आवासीय स्कूल के प्राचार्य श्री आलोक शर्मा, अशोक राठौर, डॉ. देवेन्द्र साहू, ईश्वर सिनोरिया, दिनेश मेवाड़ा, निर्मल निगोदिया , जितेंद्र शर्मा, एस सी जैन, एच एन वर्मा, डीके राय एवं एक्सीलेंस स्कूल के समस्त स्टाफ,  ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।



भवदीय- डॉक्टर देवेंद्र साहू
मोबाइल नंबर 9826758576

Newspaper Cutting :- 

टिप्पणियाँ