विद्यार्थियों की उपलब्धियों के लिए मनाया वार्षिक उत्सव
सीहोर/स्थानीय, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक - 1, सीहोर में वार्षिक उत्सव और आशीष समारोह 2020, मनाया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक प्राचार्य, श्री आर .के .बांगरे ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिकोत्सव का उद्देश्य मनोरंजन ही नहीं बल्कि सभी छात्र छात्राओं की रुचियां और प्रगति का आंकलन करना होता है ,एवम् इस प्रकार के समारोह से विद्यर्थियो में नई ऊर्जा के संचार के साथ उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती हैं।
इस मौके पर विद्यार्थी अपने स्कूली जीवन के अंतिम पड़ाव पर होता है, अपने अंदर छुपी प्रतिभा को कलात्मक तरीको से प्रदर्शित करने का अवसर भी प्राप्त होता है।
वार्षकोत्सव समारोह में सम्मलित होने के लिए अभिभावकों को बड़ी संख्या में आमंत्रित किया गया था।
बच्चो के अभिभावकों ने वार्षिकोत्सव समारोह में अपने बच्चो की प्रगति और प्रतिभा को जाना।
शिक्षण संस्थान के वरिष्ठ व्याख्याता श्री सुदेश शर्मा जी ने विद्यालय की उपलब्धियां और अन्य शैक्षिनिक जानकारियों से अवगत कराया।
गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में राज्य की मैरिट सूची में आठवा स्थान उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर के छात्र मनीष रघुवंशी और जिले की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान छात्र आदित्य राठौर ने प्राप्त किया था को प्रेरणा स्रोत के रूप में बताकर, उपस्थित छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए, आगामी परीक्षा में अव्वल आने के लिए शुभकमनाएं प्रेषित की।
कैरियर प्रकोष्ठ प्रभारी, श्री ईश्वर सिंह सिनोरिया, ने विद्यालय के ऐतिहासिक उपलब्धियों को बताते हुए, विद्यालय की महत्ता पर प्रकाश डाला।
और विद्यालय प्राचार्य की नवाचारी योजना मैरिट पर चर्चा को कार्यक्रम में उपस्थित छात्र - छात्राओं, शिक्षक और अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया।
उक्त कार्य योजना की उपस्थित अभिभावकों ने सराहना की।
समारोह में छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें देश भक्ति गीत, और नृत्य प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में नाटकों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियां, बालिका शिक्षा, स्वक्ष भारत, गुरु - शिष्य परम्परा, जनजागृति आदि के नाटक व कविताओ की बढ़ - चढ़ कर प्रस्तुति दी।
इस दौरान बिदाई गीत और संस्मरण प्रस्तुत किए गए जिसमें उपस्थित श्रोता गण भावुक और आंखे नम हो गई।
निश्चित ही मधुर स्मृति के साथ उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्राचार्य श्री रवीन्द्र कुमार बांगरे, द्वारा समारोह के विभिन्न क्षेत्रों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राखी नामदेव और ईश्वर सिंह सिनोरिया , तथा रीना जाट और व्याख्याता श्री एच. एन. वर्मा ने किया।
समारोह में समस्त विद्यालय परिवार सहित, छात्र - छात्राए और अभिभावक उपस्थित रहे।
भवदीय - डॉ. देवेन्द्र साहू
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछना हो तो नीचे दिए गए comment box मैं लिखें।