उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चों ने किए रचनात्मक नवाचार Excellent school children made creative innovations




सीहोर /स्थानीय, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 सीहोर में, वॉल पेंटिंग के माध्यम से बच्चों ने कला के रंग बिखेरे।
हर परिवर्तन नवाचार नहीं होता, मगर हर नवाचार कुछ परिवर्तन लेकर जरूर  आता है।
उक्त युक्ति को उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर के बच्चों ने वॉल पेंटिंग कर साकार किया। वॉल पेंटिंग के माध्यम से छात्र छात्राओं ने समाज को पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, प्रदूषण निवारण ,स्वच्छ भारत अभियान, सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध वॉल पेंटिंग से संदेश उकेरे।
इस अवसर पर जिला समन्वयक प्राचार्य, श्री रविंद्र कुमार बांगरे, ने कहा कि शैक्षिक नवाचारो का उद्धव स्वतः नहीं होता वरन, इन्हें खोजना पड़ता है, तथा सुनियोजित ढंग से इन्हें प्रयोग में लाना होता है, ताकि शैक्षिक कार्यक्रमों को परिवर्तित परिवेश में गति मिल सके ,और परिवर्तन के साथ गहरा तारतम्य बनाए रखा जा सकें।
विद्यालय के अकादमिक प्रभारी श्री सुदेश शर्मा ने बताया कि *परिवर्तन जीवन का अहम अंग है, शिक्षकों को सक्रिय और सृजनात्मक  सहभागिता प्राप्त करने के लिए नवाचार होते रहना चाहिए
इस मौके पर रमसा अधिकारी, श्री आर आर उई्के ने कहा कि *बच्चों को विभिन्न व्यवस्थाओं के तहत जीवन को व्यवहार से जोड़ना है, उनके अंदर छुपी प्रतिभा को पहचान कर दिशा देना है ,तथा उन्हें अवसर जुटाकर मंच प्रदान करना है, ताकि वे भी अपनी मौलिक प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपना जीवन व्यवहार से जोड़ सकें।
कार्यक्रम का आयोजन ईश्वर सिंह सिनोरिया, डॉक्टर देवेंद्र साहू, दिनेश मेवाड़ा, जितेंद्र शर्मा, निर्मल निगोदिया, संतोष सोनी, अशोक राठौर, एससी जैन,राखी नामदेव, शीवा खालिदा, रीना जाट, रचना श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

भवदीय- डॉक्टर देवेंद्र साहू
मोबाइल नंबर 9826758576

Newspaper Cutting :-



टिप्पणियाँ