उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा के आवेदन 5 फरवरी तक Application of excellent school entrance exam till 5 February
सीहोर/ स्थानीय, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 सीहोर की 240 सीटों और मॉडल स्कूल की 100 सीटों के लिए कक्षा 9वी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 5 फरवरी 2020 है। केरियर प्रकोष्ठ प्रभारी श्री ईश्वर सिंह सिनोरिया और दिनेश मेवाड़ा और जितेंद्र शर्मा जी, द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शासकीय और अशासकीय माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों से संपर्क कर उन्हें उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को समझाते हुए।
उत्कृष्ट विद्यालय की सुविधाओं से अवगत कराया जा रहा है ताकि ग्रामीण छात्र - छात्राओं को जिले में स्थापित उत्कृष्ट एवं मॉडल विद्यालयों का लाभ मिल सके।
इस हेतु ,शासकीय माध्यमिक शाला जमुनिया, द सनराइज पब्लिक स्कूल मुगावली, माध्यमिक शाला सेमरा दांगी, माध्यमिक स्कूल सतोरनिया, ज्ञानस्थली झरखेड़ा, अक्षत पब्लिक स्कूल झरखेड़ा, न्यू संस्कार विद्या मंदिर श्यामपुर, मा. शाला मिट्ठू खेड़ी, खजुरिया खुर्द, चांदवड, माध्यमिक शाला मानपुरा, माध्यमिक शाला देवली, सेमली खुर्द, शासकीय माध्यमिक शाला, कौड़िया छीतू, माध्यमिक शाला की बिजोरी, धनखेड़ी इत्यादि शासकीय और अशासकीय शाला के शिक्षक पालक और छात्रों से संपर्क स्थापित कर संपर्क स्थापित कर उन्हें उत्कृष्ट एवं मॉडल प्रवेश परीक्षा की तिथि 5 फरवरी और परीक्षा तिथि 23 फरवरी एवं स्कूल की गुणवत्ता शिक्षा और बेहतर सुविधा की जानकारी से अवगत कराते हुए अपील की है कि अधिक से अधिक कक्षा 8 मेंअध्ययनरत शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के छात्र-छात्राएं अपना कैरियर बना सकते हैं।
5 फरवरी से पूर्व आवेदन प्रक्रिया के लिए छात्र कक्षा 7 वीं उत्तीर्ण की अंकसूची और छात्र का आधार कार्ड साथ लेकर एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर पहुंचे।
जिला समन्वयक प्राचार्य श्री रविंद्र कुमार बांगरे तथा विद्यालय अकादमिक प्रभारी श्री सुदेश शर्मा एवं जीवन कौशल शिक्षा के रिसोर्स पर्सन डॉक्टर देवेंद्र साहू,
निर्मल निगोदिया, कैरियर प्रकोष्ठ प्रभारी ईश्वर सिनोरिया, जितेंद्र शर्मा ,दिनेश मेवाड़ा ने विकासखंड एवम जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संचालकों से अपील की है कि वे 5 फरवरी से पूर्व अधिक से अधिक छात्र छात्राओं के आवेदन करने की कृपा करें।
भवदीय - डॉ. देवेंद्र साहू
Mobile number 9826 758 576
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछना हो तो नीचे दिए गए comment box मैं लिखें।