वाणिज्य (कामर्स संकाय) के छात्र छात्राओं के लिए विशेष
परीक्षा के आते ही छात्र छात्राओं में तनाव होना स्वाभाविक है। इस दौरान शिक्षक, अभिभावकों को छात्र को परीक्षा के तनाव से मुक्त रखना चाहिए।
छात्र को निम्न टिप्स दिए का पालन करे तो अच्छे अंक आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं
1. पाठ्यक्रम पर खास ध्यान दिया जावे।
2. स्वनिर्मित समय सारणी बनाकर अध्ययन करे।
3. बोर्ड परीक्षा में पिछले चार वर्षो के प्रश्न पत्र को अवश्य हल करे।
4.कामर्स के छात्रों के लिए,
उन्हीं यूनिटों के सवाल करे, जो उन्हें अच्छी तरह आते है।
जैसे - कंपनी के अंश पत्र के सवाल,
ऋण पत्रो के सवाल,
साझेदारी प्रवेश, और साझेदारी का समापन।
5. छात्र परीक्षा में समय प्रबंधन का ध्यान रखें, जिसके लिए छात्र प्रश्नों के उत्तर की समय सीमा का ध्यान रखे।
6. प्रश्न पत्र के सभी प्रश्नो को हल करने का छात्रों को प्रयास करना चाहिए, लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि जो प्रश्न अच्छा याद है, उसे पहले सफलता पूर्वक लिखे।
7. अध्ययन के दौरान हल्का भोजन, हल्का व्यायाम, परिवार के साथ कुछ समय बातचीत कर रिफ़्रेश हो।
8. सबसे जरूरी नींद 6 - 7 घंटे की पूरी करे ताकि मस्तिष्क सही तरीके से कार्य कर सके।
9. विद्यार्थी गण परीक्षा का डर मन में नहीं पाले, परीक्षा एक कौशल विकास का मूल्यांकन
है।
कैरियर का अंतिम लक्ष्य नही।
संतोष सोनी
उच्च माध्यमिक शिक्षक
वाणिज्य संकाय
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक - 1, सीहोर
भवदीय - डॉ. देवेन्द्र साहू
Mob number 9826758576
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछना हो तो नीचे दिए गए comment box मैं लिखें।