ओजस यूथ क्लब द्वारा विभिन्न गतिविधियों के लिए, एक दिवसीय सेमिनार आयोजन





आज बुधवार ओजस क्लब द्वारा कक्षा 9th और 11th के विद्यार्थियो को ओजस क्लब की गतिविधियो, से अवगत कराया गया।
इसका उद्देश्य, विद्यार्थियो की सोच को सकारात्मक बनाना है। उन्हें विद्यालय में सकारात्मक वातावरण और सकारात्मक गतिविधियों में संलग्न रखना है।ओजस क्लब की गतिवधियां* *बुधवार और शनिवार के अलावा अवकाश के दिनों में संचालित कर सकते है।
उक्त्त कार्यक्रम की अध्यक्षता, संस्था  प्राचार्य श्री रविंद्र कुमार बांगरे और कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि श्री ए. के .उपाध्याय प्राचार्य बालाघाट और श्री पी. एल. मेश्राम, प्राचार्य छिंदवाड़ा, द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित कर विस्तार से ओजस की कार्यपद्धती को समझाया।
कार्यक्रम में कैरियर प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री ईश्वर सिंह सिनोरिया, जिला स्काउट प्रभारी श्री संतोष सोनी, श्री निर्मल निगोदिया एवम् डॉ देवेन्द्र साहू,  जनपद शिक्षा केंद्र के बी. ए. सी. श्री अभिषेक भार्गव कार्यक्रम में उपस्थित रहे
कार्यक्रम का आभार श्री संतोष सोनी जी द्वारा ज्ञापित किया गया
श्री ईश्वर सिंह सिनोरिया, श्री संतोष सोनी व सम्मानीय, प्राचार्य महोदय द्वारा स्मृति चिन्ह, कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि, महोदय, को भेंट किए गए।

डॉ.देवेन्द्र साहू
Mob.no.9826758576

Newspaper Cutting :-


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछना हो तो नीचे दिए गए comment box मैं लिखें।