उत्कृष्ट विद्यालय के प्रवेश फॉर्म 15 फरवरी तक दाखिल होंगे

सीहोर/स्थानीय, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक - 1, सीहोर की 240 और मॉडल स्कूल सीहोर की100 सीटों के लिए कक्षा 9 वी में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी 2020 कर दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी, श्री एस पी एस बिसेन एवम् जिला समन्वयक प्राचार्य श्री रवीन्द्र कुमार बांगरे, ने जानकारी दी, कि, कक्षा 8 वी में अध्ययन रत शासकीय या आशासकीय विद्यार्थी, शहरी या ग्रामीण विद्यालय में अध्ययनरत, विद्यार्थी उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश लेकर अपना बेहतर कैरियर बना सकते है।

भवदीय - डॉ. देवेन्द्र साहू
मोबाइल नंबर 9826758576

टिप्पणियाँ