संत रविदास जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई


सीहोर/ स्थानीय, उत्कृष्ट बालिका छात्रावास में संत रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ बालिकाओं ने मनाया, इस अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर के प्राचार्य सहित  स्टाफ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर
छात्रावास अधीक्षक, मैडम सविता ठाकुर ने 
 जूनियर बालिकाओं से सीनियर बालिकाओं का सम्मान कर उन्हें आगामी वार्षिक परीक्षा में अव्वल आने के लिए, शुभकामनाएं दीं।
जयंती के अवसर पर, बालिकाओं ने शानदार मनमोहक प्रस्तुतिया, नृत्य, भजन, और गीत सुनाकर की।
जिला समन्वयक प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास का मानना था कि अभिमान और बड़प्पन का भाव त्याग कर व्यक्ति को विनम्रता पूर्वक व्यवहार करना चाहिए, और कहां की विनम्रता पूर्वक व्यवहार करने वाला व्यक्ति ही ईश्वर का भक्त हो सकता है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी श्री एचएस निमजे उपस्थित थे।
कार्यक्रम में, छात्रावास अधीक्षक , सविता ठाकुर, श्रीमती राखी नामदेव, रीना जाट, उषा शर्मा, सविता राठौर, सुशीला गुप्ता, कमलेश यादव, एससी जैन, एचएन बर्मा, डीके राय, डॉक्टर दीपक बिसोरिया, डॉक्टर देवेंद्र साहू, कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

भवदीय - डॉक्टर देवेंद्र साहू
मोबाइल नंबर 9826 758576

Newspaper Cutting :-



टिप्पणियाँ