संस्कृत में 95 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले मेधावी विद्यार्थी को दिया नगद पुरस्कार


सीहोर /स्थानीय,शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक.1 सीहोर के वार्षिकोत्सव एवं आशीष समारोह कार्यक्रम में  विद्यालय के  शिक्षक एवं ई - ग्रन्थालय एवं संस्कृत प्रकोष्ठ प्रभारी श्री जितेंद्र शर्मा ने विगत सत्र में, घोषणा की गई थी कि जिस विद्यार्थियों के सत्र 2018-19 में कक्षा 10 वीं (हाई स्कूल)  में संस्कृत विषय में 95% अंक से अधिक प्राप्त होंगे ,
उन्हें ₹500 का नगद पारितोषिक दिया जावेगा।
इस घोषणा को सार्थक करते हुए कक्षा 10 वी के 8 विद्यार्थियों को ₹500 का नगद पुरस्कार देकर, वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया गया।
तथा उन्होंने इसी घोषणा को दोहराते हुए कहा कि वह प्रतिवर्ष विषय संस्कृत में 95% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹500 का नगद पुरस्कार वार्षिकोत्सव में देते रहेंगे ।
विद्यालय में उनके द्वारा किया गया यह शैक्षिक नवाचार  पर विद्यालय के प्राचार्य श्री आरके बांगरे द्वारा 95 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा विद्यालय के प्राचार्य ने श्री शर्मा कोे शैक्षिक नवाचार के लिए सम्मानित किया तथा इस नवाचार पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने  श्री शर्मा को शुभकामनाए एवं बधाई दी है।

भवदीय - डॉ. देवेन्द्र साहू
मोबाइल नंबर 9826758576


Newspaper Cutting :-


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछना हो तो नीचे दिए गए comment box मैं लिखें।