Online studies continue at Excellence School Sehore | एक्सीलेंस स्कूल सीहोर में ऑनलाइन पढ़ाई जारी

Online studies continue at Excellence School Sehore

सीहोर /स्थानीय, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 सीहोर के विद्यार्थियों को जूम ऐप वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑन लाइन अध्यापन कार्य कराया जा रहा है।
विद्यालय के अकादमिक प्रभारी श्री सुदेश शर्मा जी ने बताया की पाठ्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए क्रमबद्ध तरीके से समय सारणी का निर्माण किया गया है। जिसके अनुसार शिक्षक स्टे होम के साथ व्हाट्सएप ग्रुप और जूम ऐप के माध्यम से बच्चों को अध्यापन करवा रहे हैं।
इसके लिए प्रत्येक शिक्षक ने अपनी कक्षा के बच्चों का व्हाट्सएप ग्रुप और जूम ऐप के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर बच्चों को अध्यापन के साथ होमवर्क और शैक्षिक सामग्री भेजी जा रही है। तथा समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है।
जिला समन्वयक प्राचार्य श्री रविंद्र कुमार बांगरे  द्वारा उक्त व्हाट्सएप ग्रुप और जूम एप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर पूरी व्यवस्था की मानिटरिंग की जा रही है।
समय सारणी के अनुसार आज डॉक्टर देवेंद्र साहू और शिक्षक श्री दिनेश मेवाड़ा ने हाई स्कूल और शिक्षक ईश्वर सिंह सिनोरिया और श्रीमती शीबा खालिदा ने  12 वी के विद्यार्थियों को जूम एप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लेसन प्लान बनाकर अध्यापन कार्य कराया गया।

Online studies continue at Excellence School Sehore

साथ ही बच्चों के परिजनों की सेहत की जानकारी भी पूछी गई और परिजनों और बच्चों को लॉक डाउन का पालन करने और मास्क के पहनने तथा दिन में बार-बार हाथ धोते रहने की समझाइश तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं घर पर ही रहने की समझाइश दी जा रही है।


भवदीय - डॉ . देवेंद्र साहू
मोबाइल नंबर -9826758576

टिप्पणियाँ