District Scout Unit ने किए सेवा कार्य
सीहोर/ स्थानीय,जिला स्काउट इकाई ने अपने नैतिक कर्तव्य के पालनार्थ में, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते गरीब बस्तियों में सेवा कार्य के रूप में सुरक्षा सामग्री का वितरण कार्य किया। जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन, जिला स्काउट कमिश्नर आरके बांगरे, जिला स्काउट सचिव रमेश चंद्र मेवाड़ा सीहोर ने
गंज क्षेत्र के डोहर मोहल्ला एवं दुर्गा कॉलोनी में मास्क का वितरण करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोनावायरस के खतरों से अवगत कराया गया।
शासन के बताए गए निर्देशों एवं सरकारी स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पूर्णता पालन करने की जानकारी दी गई, कोरोना वायरस के चलते डॉक्टर आरआर मालवीय एवंम डॉ . अशोक मालवीय ने सुरक्षा उपाय में हाथ धोने के तरीके और सुरक्षा सामग्री की उपयोगिता के बारे में बस्ती बासियो को अवगत कराया।
मास्क एवम सेनेटाइजर वितरण का कार्य भी किया गया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अधिकारी ईश्वर सिंह सिनोरिया ,एनसीसी ऑफिसर दिनेश मेवाड़ा जीवन कौशल शिक्षा के जिला मास्टर ट्रेनर डॉ देवेंद्र साहू, विष्णु प्रसाद खुराना आदि उपस्थित थे।
भवदीय - डॉ. देवेंद्र साहू
मोबाइल नंबर - 9826758576
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछना हो तो नीचे दिए गए comment box मैं लिखें।