Scout is nature friend
सीहोर,/स्थानीय,स्काउट प्रकृति में सभी का मित्र है जैसे - मनुष्य ,पशु ,पक्षियों, पेड़ पोधे और अधो संरचना का मित्र होता है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर के जिला एडवांस स्काउट प्रभारी संतोष सोनी अपने वृक्ष अपना पर्यावरण के तहत अपने नैतिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ,कोरोना वायरस से बचाव के उपाय एवं सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करने व डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन समाज तक पहुंचे के लिए जागरूकता का कार्य व बायो मास्क वितरण एवम् भोजन व्यवस्था में सहयोग प्रदान कर रहे है।
साथ ही अपने आसपास गरीब भूखे व्यक्ति को भोजन एवम् विद्यालय परिसर में बनी वाटिका, पेड़ - पौधों में पानी देकर तेज धूप से बचाया जा रहा है। एवम् पशु पक्षियों को दाना - पानी रखा जा रहा है।
वैश्विक महामारी के चलते श्री सोनी ने कहा कि मास्क या कपड़े से चेहरा ढक कर रखना है और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है, ताकि कोरोना के विरुद्ध इस जंग को जीता जा सके।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, की अपील को ध्यान में रखकर रविवार दिनांक 05/04 /2020 को समय रात 9: 00 बजे से 9 मिनिट तक घर की आवाश्यक लाइट बंद करे, उपकरण नहीं बंद करे। पश्चात अपनी बालकनी में दीपक या मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट ,जलाकर प्रकाश करें, ताकि अंधकार रूपी कोरोना वायरस को हराकर हमारे मानव समाज और राष्ट्र को प्रकाशवान होने का संदेश दे सकें।
भवदीय - डॉ. देवेन्द्र साहू
मोबाइल नंबर - 9826758576
Nice sir ji
जवाब देंहटाएंमनीष कपूर हूं हिमाचल से।
जवाब देंहटाएंअपने राम जी, बहुत अच्छा।
आप पर्यावरण मित्र हो।
हम गर्व है कि आप हमारे मित्र हो।