Coronavirus को हराने के लिए Video Conference
सीहोर/ स्थानीय, एक्सीलेंस स्कूल सीहोर, जीवन कौशल शिक्षा के मास्टर ट्रेनर डॉ. देवेंद्र साहू ने बताया कि,
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन की सहयोगी संस्थाएं भारतीय ग्रामीण महिला संघ इंदौर, समग्र शिक्षा अभियान (रमसा) माध्यमिक शिक्षा मध्य प्रदेश और यू एन एफ पी ए मध्य प्रदेश के माध्यम से आज जीवन कौशल शिक्षा आधारित "उमंग" कार्यक्रम अंतर्गत कोरोना वायरस से संबंधित ओरियंटेशन सेशन का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम के माध्यम से किया गया।
जिसका उद्देश्य स्कूली छात्र छात्राओं को कोविड - 19 , कोरोना वायरस की आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराना एवं बचाव के उपाय से अवगत कराना था।
उक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा कोरोना वायरस पर डेढ़ घंटे तक विभिन्न विशेषज्ञ द्वारा संपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि इस बीमारी से डरे नहीं और ना ही इस बीमारी को छुपाए। इस बीमारी से संक्रमित 100 व्यक्ति में से 81 व्यक्ति ठीक हो जाते हैं।
कोरोना से बचाव के लिए पांच सावधानियां रखनी चाहिए।
1. बार-बार हाथ धोना चाहिए।
2. छीक की ड्रॉपलेट (बूंद) को कोहनी या टिशू पेपर पर कर डिस्ट्रॉय करें।
3. चेहरे पर बार-बार हाथ ना लगाएं।
4. सामाजिक दूरी एक से 2 मीटर तक बनाएं।
5. घर पर ही रहे।
आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन का मतलब भी समझाया-
आइसोलेशन--- हॉस्पिटल में सेपरेट एरिया
कोरेंटाइन ------ एक जगह रहना अर्थात घर पर या सरकार से उपलब्ध जगह पर ।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिज्ञासा से भरे प्रश्नों के सटीक उत्तर भी दिए गए।
तथा व्हाट्सएप पर तथ्य एवं मिथक या झूठी जानकारियों पर ध्यान नहीं देना है।
सरकारी स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यू एच ओ की गाइडलाइन एवं लॉक डाउन के निर्देशों का पूर्णता से पालन करना है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मैं बताइ कोविड - 19, कोरोना वायरस की जानकारी के समस्त नोट्स और पी डी एफ व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाया जा रहा है।
संस्था प्राचार्य महोदय ने, जीवन कोशल शिक्षा अंतर्गत उक्त कार्य मे सहयोग प्रदान करने समिति गठित की है, जिसमें शिक्षिका श्रीमती राखी नामदेव, शिक्षिका रीना जाट, कैरियर प्रकोष्ठ अधिकारी श्री ईश्वर सिंह सिनोरिया, स्काउट प्रभारी श्री संतोष सोनी, एनएसएस. अधिकारी श्री डीके. राय, एनसीसी. ऑफिसर श्री दिनेश मेवाड़ा है।
संस्था प्राचार्य श्री आर. के. बांगरे सहित समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित की है।
भवदीय - डॉ. देवेंद्र साहू
Sir karte rahiye jai ho
जवाब देंहटाएं