Red Cross Day celebrated by sanitizing Assessment Center-मूल्यांकन केंद्र को सैनिटाइज कर, रेड क्रॉस दिवस मनाया

सीहोर /स्थानीय, विश्व रेडक्रॉस दिवस 8 मई ,शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक - 1 ,सीहोर  में रेड क्रॉस दिवस मनाया गया।

Red Cross Day

कोरोना वायरस के चलते, मूल्यांकन केंद्र को सेनीटाइज किया गया , एवं उपस्थित परीक्षकों ने अपने हाथ हैंड वॉश और  सैनिटाइजर से साफ किए। इस अवसर पर जिला समन्वयक प्राचार्य  और जिला मूल्यांकन अधिकारी  रविंद्र कुमार बांगरे ने केंद्र पर उपस्थित परीक्षकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए हिदायत दी गई, केंद्र पर सभी परीक्षक मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यता से पालन करेंगे।

Distrubuting Mask

Distrubuting Mask

Distrubuting Mask


रेड क्रॉस प्रभारी संतोष सोनी द्वारा केंद्र पर मास्क वितरण भी किए गए। फर्स्ट एड बॉक्स डेमोंस्ट्रेशन भी उपस्थित परीक्षकों के समक्ष किया गया एवं फर्स्ट ऐड की उपयोगिता और आवश्यकता को लेकर बीमारी और उसके उपचार के बारे में बताया।

Red Cross Day celebrated by sanitizing Assessment Center
 कोरोना वायरस के चलते सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धोने के तरीके भी बताए।
विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर सहायक मूल्यांकन अधिकारी शिखर चंद जैन, अशोक राठौर,एसके पाठक, जिला रेडक्रास प्रभारी संतोष सोनी, जीवन कौशल शिक्षा के मास्टर ट्रेनर डॉ. देवेंद्र साहू, रामवृक्ष भारद्वाज उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछना हो तो नीचे दिए गए comment box मैं लिखें।