Pledged by tying up, celebrated Migratory Bird Day | सकोरे बांध कर संकल्प लिया, मनाया प्रवासी पक्षी दिवस

Bird Day Celebration


सीहोर/ स्थानीय, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -1 सीहोर, के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा UNO की Guideline के अनुसार, मई के द्वितीय सप्ताह में  Lockdown के चलते घर की छत पर सकोरे व छात्रों ने कृत्रिम घोसले बनाकर  प्रवासी पक्षी दिवस (Bird Day) मनाया गया और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।


Eco Club प्रभारी डॉ . देवेंद्र साहू ने बताया कि जिला समन्वयक प्राचार्य रविंद्र कुमार बांगरे ने 9 मई को विद्यालय की वाटिका में सकोरे बांध कर शुभारंभ कर कर दिया था। जिससे प्रवासी पक्षियों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके।

Eco Club प्रभारी डॉ . देवेंद्र साहू



जिला स्काउट प्रभारी संतोष सोनी ने कहा के पशु पक्षी स्काउट के मित्र होते हैं इसलिए हमें उनके दाने पानी की व्यवस्था करते रहना चाहिए जिला यूनिट द्वारा इस कार्य को विगत 22 अप्रैल से किया जा रहा है।
ताकि दुनिया से आने वाले इन पक्षियों का संरक्षण किया जा सके।

अंबर शर्मा

प्रिया राव

प्रिया राव

उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर इको क्लब की छात्रा प्रिया राव और कक्षा बारहवीं के छात्र अंबर शर्मा ने फोन पर जानकारी देकर बताया कि उन्होंने घर की छत पर मिट्टी के सकोरे बांधकर और कृत्रिम घोसले बनाकर  पक्षियों के लिए संरक्षण का कार्य कर , प्रवासी पक्षी दिवस मनाया। इस कार्य में छात्र-छात्राओं के पालक भी सहयोग कर रहे है।
इस अवसर पर जिला समन्वयक प्राचार्य आर के बांगरे ने कहा कि, इसकी सफलता तभी है, जब हम इसके संरक्षण को लेकर जागरूक बने।

टिप्पणियाँ