जागरूकता और सुरक्षा से ही मानवता की रक्षा होगी- डॉ. साहू


सीहोर, वर्तमान में कोरोना का कहर एक विश्व व्यापी समस्या के रूप में हमारे चारों ओर है। हमें मानवता की रक्षा करने के लिए जागरूक होना होगा, सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है।
जीवन कौशल शिक्षा के जिला मास्टर ट्रेनर डॉ. देवेंद्र साहू ने बताया कि
बाजार में सुरक्षात्मक सामग्री का अभाव बताकर मनमाने ढंग से दाम वसूले जा रहे हैं, जोकि व्यवसायिक आचार संहिता का उल्लंघन है।
जिला समन्वयक प्राचार्य श्री रवीन्द्र कुमार बांगरे ने बताया कि विद्यार्थी समुदाय को सुरक्षित करने के लिए शिक्षक समुदाय विद्यार्थियों के माध्यम से कोरोना वायरस से बचने के उपाय उनके परिजनों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सबको सुरक्षित करने के लिए जागरूक करना है, डरे नहीं सावधानी रखे जल्दी ही हमारे डॉक्टर, वैज्ञानिक कोरोना वायरस को हराकर जंग जीत लेंगे।
जनता कर्फ्यू और  सरकारी स्वास्थ्य संगठन   की गाइडलाइन का पालन करें।
एक्सीलेंस स्कूल सीहोर के केरियर प्रकोष्ठ अधिकारी श्री ईश्वर सिंह सिनोरिया द्वारा सैनिटाइजर बनाया गया है, उन्होंने बताया की हाइड्रोजन पराक्साइड और इथो स्प्रिट व अलोविराजेल  को मिलाकर सैनिटाइजर बनाया जा सकता है।
क्योंकि वर्तमान में बाजार से सैनिटाइजर गायब है।
उक्त विधि से सेनीटाइजर बनाकर बाजार के अभाव को दूर किया जा सकता है।
श्री सिनोरिया ने उक्त सैनिटाइजर सामग्री का वितरण कर मानवता का परिचय दिया।
साथ ही
-Ministry of health gov.of india

9013151515. यह नम्बर आप अपने connect list में WHO के नाम से  Save  कर ले फिर whatsapp up से Hi लिख के भेज दे फिर आपको automatically सही सुचनाएं मीलेगी!   

सूचना जनहित में।

भवदीय - डॉ. देवेंद्र साहू


Newspaper Cutting :-


टिप्पणियाँ