कोरोना वायरस से जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के संबंध में बैठक



सीहोर, स्थानीय मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, बल्लभ भवन, भोपाल का पत्र क्रमांक Q/670/2020/20  - 2 भोपाल, दिनांक 16 .03. 20 20 एवं


स्कूल शिक्षा विभाग का सम संख्यक आदेश दिनांक 13 .03.2020  एवं स्पष्टीकरण दिनांक 15.03.2020 व लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश दिनांक 15.03.2020 के परिपेक्ष्य में,  उपरोक्त विषय एवं संदर्भित जारी दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में  हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों के संबंध में एक बैठक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -1, सीहोर के सभागार कक्ष में   जिला समन्वयक प्राचार्य श्री आर .के. बांगरे की अध्यक्षता में  आयोजित की गई।
बैठक का कार्यवाही विवरण संलग्न है।
 बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कार्रवाई तत्काल की जाना सुनिश्चित करें।


बैठक में निम्नानुसार निर्णय लिए गए
(1) शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक - 1, सीहोर, 500 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र है, जहां  हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा संचालित हैं, वहां कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में समस्त आवश्यक उपाय किए जावे।
(2) विद्यालय के कक्ष साफ-सुथरे हो, इसके लिए प्रत्येक शिक्षक को एक कक्षा कक्ष का आवंटन किया जावे, जो संबंधित पियुन से कक्षा की साफ सफाई  कर सुरक्षा का ध्यान रखा जावे।
(3).विद्यार्थियों एवं परीक्षा केंद्र पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने साथ काटन का रुमाल लाने की सलाह दी जावे।
(4) लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश दिनांक 15.03. 2020 की कंडिका 09 के परिप्रेक्ष्य में संक्रमण से बचाव हेतु विद्यालय में हाथ धोने के लिए पानी, साबुन ,सैनिटाइजर ,टिशू पेपर आदि की आवश्यकता अनुसार पर्याप्त व्यवस्था संपूर्ण परीक्षा अवधि के लिए सुनिश्चित की जावे।
(5). इस कार्य में होने वाला व्यय कक्षा 10 एवं ,कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के संबंध में माध्यमिक  शिक्षा मंडल की आकस्मिकता निधि से नियमानुसार विकलित किया जावे।
(6). विद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय हॉस्टल की वार्षिक परीक्षाओं के विद्यार्थियों को छोड़कर  सभी विद्यार्थियों को संक्रमण से सुरक्षा की दृष्टि से अपने घर जाने की सलाह दी जावे।
(7). हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं के विद्यार्थियों तथा ऐसे विद्यार्थियों जो अपरिहार्य कारणों से हॉस्टल में ही रुकने के इच्छुक हो, के लिए हॉस्टल परिसर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के पर्याप्त उपाय किए जाना सुनिश्चित किया जावे।
(8). इस असमय आपदा से निपटने व जागरूकता के लिए विद्यालय में समिति का गठन किया गया:-.                  जिसमें  एनजीसी  समन्वयक श्री एस.सी .जैन, एनएसएस अधिकारी श्री डी.के. राय, एनसीसी. ऑफिसर श्री दिनेश मेवाड़ा और मैडम सविता ठाकुर, स्काउट गाइड जिला इकाई प्रभारी श्री संतोष सोनी एवं श्रीमती सरिता राठौर , संस्था रेड क्रॉस प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र साहू रहेंगे।

बैठक में उपस्थित शिक्षकगण:-
श्री अशोक राठौर, वरिष्ठ व्याख्याता.,
श्री एचएन वर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता,
डॉ. दीपक बिसोरिया, उच्च माध्यमिक शिक्षक,
डॉ. देवेंद्र साहू  शिक्षक, श्री जितेंद्र शर्मा शिक्षक,
 श्री निर्मल निगोदिया, उच्च माध्यमिक शिक्षक. ईश्वर सिंह सिनोरिया, शिक्षक दिनेश मेवाड़ा, शिक्षक
डी.के .राय, शिक्षक, रामनरेश तिवारी लेखापाल ,रामवृक्ष भारद्वाज विज्ञान शिक्षक,
 श्री स्वतंत्र पाठक शिक्षक .


भवदीय -  डॉ. देवेंद्र साहू
मोबाइल no.9826758576

टिप्पणियाँ